नोएडा(DELHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और बड़ा संदेश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “भारत अब चिप से लेकर शिप तक, हर वह चीज़ अपने देश में बनाएगा जिसके लिए हमें अब तक दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था.”
ट्रेड शो का आयोजन नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया गया है, जिसमें भारत और विदेशों से हजारों उद्यमी, कारोबारी और निवेशक हिस्सा ले रहे हैं. रूस इस बार शो का कंट्री पार्टनर है, और 30 रूसी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल इसमें भाग ले रहा है.
कार्यक्रम का विशेष विवरण:
अवधि: 25 से 29 सितंबर 2025
स्थान: इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा
स्टॉल की संख्या: 2400
उद्यमी भागीदारी: 2500
देश: 15 देशों की भागीदारी
AI डेमो: पहली बार लाइव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेमो
व्यापार अनुमान: 5,000 करोड़ रुपये से अधिक
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्रेड शो का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने शो का उद्घाटन करते हुए स्टॉल्स का दौरा किया और कारोबारियों से संवाद किया. उन्होंने बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर से भी मुलाकात की. उद्घाटन समारोह में पीएम करीब 45 मिनट तक मौजूद रहे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती का उल्लेख करते हुए की. उन्होंने कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की विचारधारा दी, यानी जो सबसे पीछे है, उसका भी विकास सुनिश्चित करना. यही भारत का असली विकास मॉडल है. आज भारत दुनिया को अंत्योदय आधारित समावेशी विकास का उदाहरण दे रहा है.”
अब भारत किसी पर निर्भर नहीं रहेगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने देश को यह स्पष्ट संदेश दिया कि भविष्य उन्हीं देशों का होगा जो आत्मनिर्भर होंगे. उन्होंने कहा, “बदलती दुनिया में जो देश दूसरों पर जितना ज्यादा निर्भर रहेगा, उसकी ग्रोथ उतनी ही बाधित होगी. भारत को अब किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “आज हमारा संकल्प है आत्मनिर्भर भारत. हमारा लक्ष्य है 2047 तक विकसित भारत बनाना.”
GEM प्लेटफॉर्म से 15 लाख करोड़ का व्यापार
मोदी ने यह भी बताया कि सरकार के Government e-Marketplace (GeM) पोर्टल के जरिए अब तक 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हो चुका है.
पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत के दूरस्थ गांवों का एक छोटा व्यापारी भी GEM पोर्टल पर सरकार को अपना माल बेच सकता है. यह आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है.”
जो भारत में बन सकती है, वह अब यहीं बनेगी
मोदी ने उद्योगपतियों और उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि वे बिजनेस मॉडल इस तरह से बनाएं जो आत्मनिर्भरता को मजबूती दे. उन्होंने कहा, “चाहे माइक्रोचिप हो या विशाल जहाज, हम भारत में सब कुछ बना सकते हैं और अब हमें यही करना होगा. Make in India सिर्फ एक योजना नहीं, यह भारत की आर्थिक रीढ़ है.”
उत्तर प्रदेश अब व्यापार का केंद्र बन रहा है
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार ने प्रदेश को सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि औद्योगिक विकास का हब भी बना दिया है.
पीएम ने कहा, “यूपी में अब निवेश के नए द्वार खुले हैं. MSME से लेकर स्टार्टअप तक, हर वर्ग के उद्यमी को मंच मिला है.”.
NEWSANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट