चाय दुकान से दीनदहाड़े बर्तन चोरी करते पकड़ा गया चोर ट्रेफिक पुलिस ने रंगे हाँथ पकड़ थाने को शौंपा…

चाय दुकान से दीनदहाड़े बर्तन चोरी करते पकड़ा गया चोर ट्रेफिक पुलिस ने रंगे हाँथ पकड़ थाने को शौंपा…

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत भगतसिंह मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के निकट बंद चाय के दुकान से चाय बनाने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले बर्तन को दीनदहाड़े चोरी करते हुए एक युवक को भगत सिंह मोड़ पर तैनात साऊथ ट्रेफिक पुलिस के एसआई बिपलब बैनर्जी, कांस्टेबल नुरुल हसन, सिविक वोलेंटियर तारक नाथ, निषाद अहमद ने रंगे हाँथ धर दबोचा, जिसके बाद एसआई बिपलब बैनर्जी ने चोर को चोरी के सामान के साथ टोटो पर बैठाकर साऊथ पुलिस फाड़ी लेजाकर साऊथ पुलिस फाड़ी के एसएसआई बैधनाथ चटर्जी को शौंप दिया, वहीं बैधनाथ चटर्जी मामले की जाँच कर रहे हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं की पकड़े गए चोर का लिंक कहाँ -कहाँ और किसके -किसके साथ है, कहीं वह किसी चोरों के गिरोह से जुड़ा तो नही है, वहीं ट्रेफिक पुलिस अधिकारी विपलब बैनर्जी की अगर माने तो पकड़ा गया चोर आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेल पार ओके रोड इलाका का रहने वाला है, उसका नाम मोहमद जाहंगीर है, जबकि उसके पिता का नाम मोहमद जैनुल है, पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने दो एलमुनियम का डेगची, दो सस्पेंन, तीन मग और ग्राहकों को चाय देने वाला एक केतली बरामद किया गया है.

NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *