चाईबासा में फिर मिला 5 किलो का IED, तीन बंकर भी तबाह…

चाईबासा में फिर मिला 5 किलो का IED, तीन बंकर भी तबाह…

झारखंड(JHARKHAND) : जंगल में घुसे जवानों Ja रविवार को नक्सलियों को तीखी चोट दी है। जवानों ने एक पांच किलो का शक्तिशाली IED बम बरामद किया है। वहीं, तीन नक्सल बंकर को तहस-नहस कर दिया। बरामद IED को जंगल में ही बम निरोधक दस्ता की मदद से डिफ्यूज कर दिया गया। यह कामयाबी जवानों को चाईबासा के जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबुडेरा के आस-पास जंगली और पहाड़ी इलाके में मिली। जवान इन इलाकों में नक्सलियों के शीर्ष नेताओं की टोह में घुसे थे। सर्च ऑपरेशन के दरम्यान जवानों ने IED के अलावा इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, हैंड ड्रिल, जैकेट, जूते-चप्पल सहित रोजाना इस्तेमाल करने वाले कई सामान जब्त किये हैं।

चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। इसी सूचना पर पुलिस, कोबरा 203 बटालियन, 209 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 26, 60, 134, 174, 193, 197 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल लगातार अभियान चला रहा है।

आज बरामद किये गये ये सामान
05 KG का IED – 01
इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 01
पिट्टू बैग – 02
प्रिंटर
नक्सली लाल झंडा
नक्सली बैनर
नक्सली वर्दी – 02
नक्सली पोस्टर
नक्सली दस्तावेज
लोहे की कीलें
मैनुअल हैंड ड्रिल
रेडियो – 01
बोल्ट कटर
पटाखे
ब्लैक वेब बेल्ट
मल्टीमीटर

जैकेट – 03
जूते – 07 जोड़ी
चप्पल – 04 जोड़े
सिविल ट्राउजर – 04
सिविल शर्ट – 02
टोपी – 01
मच्छरदानी – 01
चार्जर – 02
पेंट कैन – 04
पेंट ब्रश – 05
आरी – 01
विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयां।
अन्य दैनिक उपयोग की सामान ।

NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *