चंद्रपुर शहर के नामांकित बालाजी मंदिर में शनिवार रात 3 बजेबव के दौरान 7 से 8 अज्ञात लोगों ने मंदिर में प्रवेश कर चौकीदार को हथियार से डराकर पहले रस्सी से बांध दिया। इसके बाद मंदिर की दानपेटी और हुंडी को तोड़कर चोरी की हैं। चोरी करने के बाद चोर भाग गए। मामले की शिकायत रामनगर पुलिस स्टेशन को मिलते ही पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा शेख ने दल के साथ तत्काल बालाजी मंदिर को भेंट दी..
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सुधाकर यादव ने भी बालाजी मंदिर पहुंचकर जांच शुरू की है। पुलिस स्वान पथक भी बुलाया गया है। इस मामले में अपराध शाखा दल ने भी चोरों का पता लगाने कार्यवाही शुरू की है..
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट