धनबाद(DHANBAD):केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के हाजरा बस्ती निवासी मो पप्पू ने चार नामजद और अन्य के विरूद्ध जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने का लिखित शिकायत दिया है।केन्दुआडीह पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए एसएनएमएमसी एच धनबाद भेज दिया गया है। भुक्तभोगी ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को शाम लगभग 4 बजे धनबाद से अपना घर आ रहा था, तभी गोधर पावर हाऊस के समीप कुछ लोग एक ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे थे।बचाने के क्रम में मो समीर, मो एजाज कुरैशी,बड़कु,बरूण सहित 10 अन्य अचानक रांड ड़डे से हमला कर दिया,हमले में मेरे सर फट गया।और मुझे धमकी देते हुए सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट