गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पेटरबार बाजार प्रांगण में आयोजित VB-G-Ram-G जन जागरण अभियान के अंतर्गत किसान चौपाल कार्यक्रम में धनबाद सांसद Dhullu Mahto मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर की*।
इस अवसर पर माननीय सांसद ढुलू महतो ने अपने संबोधन में कहा कि ‘विकसित भारत–जी राम जी’ योजना ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली पहल है, जो 2047 के विकसित भारत के संकल्प की मजबूत आधारशिला बनेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित होगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया यह कानून श्रमिकों को न्याय, पारदर्शिता और उचित मजदूरी का अधिकार देता है। इस योजना से गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, पलायन रुकेगा तथा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग कर युवाओं और श्रमिकों को स्थायी आजीविका से जोड़ना है*।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा मनरेगा में 100 दिन के रोजगार का प्रावधान था जिसे माननीय मोदी जी ने ‘विकसित भारत–जी राम जी’ कानून के तहत 125 दिन का रोजगार, सुनिश्चित किया है और न्यूनतम मजदूरी को बढाकर 400 रुपया प्रतिदिन किया साथ ही समय पर काम न मिलने की स्थिति में भत्ता, बिचौलियों की समाप्ति तथा बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया गया है। इस योजना में ग्राम सभा की भूमिका केंद्रीय होगी, जिससे गांवों को अधिक अधिकार और स्वायत्तता मिलेगी*।
अंत में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर योजना की जानकारी दें और किसी भी प्रकार के भ्रम का तथ्यात्मक जवाब दें ताकि प्रत्येक गांव आत्मनिर्भर बन सके और जन-जन में जागरूकता आए..
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

