पुटकी(PUTKI): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण एकता मंच (गोपालीचक) ने नया साल करकेंद गांधी ग्राम स्थित लेप्रोसी कॉलोनी के दिव्यांग लोगों के साथ केक काटकर व अपल्हार बांटकर मनाया..
मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ़ बबलू सिंह ने कहा कि ग्रामीण एकता मंच के स्थापना काल से ही नववर्ष का पहला दिन दिव्यांगों के बीच रहकर उनके चहरे पर मुस्कुराहट के साथ मनाती आ रही हैं। इस अवसर पर मंच द्वारा लेप्रोसी कॉलोनी के आसपास कई फलदार व छायादार पौधे भी लगाए। साथ ही सिंह ने इस नए साल में जिला प्रशासन से पुरे क्षेत्र को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की मांग की..
मौके पर मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह,डेफोडिल्स अकादमी,करकेंद के प्राचार्य तापस बनर्जी, विनोद सिंह,सुभाष पासवान, अजय पासवान, दिलीप सिंह, रामदेव चौहान, संजय चौहान, बुद्धेश्वर टुडू,संतोष बाऊरी,राकेश सिंह,राजेश भर्ती,दिलीप सिंह,रामदेव चौहान,नागेश्वर चौधरी,रिक्की चौधरी,भोला शर्मा,अजय पासवान,शुभम कुमार,विकाश चौधरी,भगत सिंह,अभिनव सिंह,धीरज पासवान,राहुल आदि मौजूद थे..
NEWSANP के लिए पुटकी से तापस पालित की रिपोर्ट