धनबाद (KATRAS): सिनिडीह पंचायत अंतर्गत महेशपुर कोलियरी के सीके भूली स्कूल के समीप बुधवार को बीसीसीएल के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में ब्लड प्रेशर ,शुगर का जांच किया गया जिसमें लगभग सैकड़ो की संख्या में लोगों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई साथ ही साथ सीके भूली स्कूल के सभी बच्चों का भी स्वास्थ जांच किया गया । डॉक्टर बीके झा, डॉक्टर कृष्ण मोहन ने सभी की स्वास्थ्य जांच की ..
इस अवसर पर ग़ौर चन्द बाउरी, रामजी चौहान, आनंद बाउरी, लालू बाउरी जया देवी गीता देवी कल्पना देवी, मनीया देवी ने स्वास्थ्य जांच कराया । मौके पर बीसीसीएल के तरफ़ से पदाधिकारी अंकित कुमार , बीएस पांडेय, रामदयाल मिस्त्री, गोपाल मंडल ,वीरेंद्र यादव ,संदीप, सुनील हाडी ,राजकुमार चटर्जी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए कतरास से सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट