धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोमो में वंदे भारत एक्सप्रेस पर शनिवार की दोपहर जहानाबाद और पटना स्टेशन के बीच पथराव की घटना हुई. इस घटना में रेलयात्री संजीव कुमार बाल-बाल बच गये.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन तरेगना स्टेशन से महज कुछ दूरी पर थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. घटना के समय सी-3 कोच में बर्थ नंबर 3 और 4 के पास की खिड़की का शीशा बाहर से चटख गया.
यात्रियों में दहशत का माहौल
घटना शनिवार की दोपहर सवा बारह बजे की है. वापसी के दौरान गया में आरपीएफ ने ट्रेन का चार्ज लेने से पहले जांच की, तभी पत्थरबाजी का मामला सामने आया. इसके बाद धनबाद कंट्रोल ने इस मामले की सूचना दानापुर रेल कंट्रोल रूम को दे दी. यात्रियों में घटना के बाद भय और दहशत का माहौल बना था. अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

