रांची (RANCHI): झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना की प्रदेश में धूम है. बड़ी संख्या में महिलाएं योजना का लाभ ले रही हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को ₹1000 प्रतिमा दिया जा रहा है. हालांकि, झारखंड के चुनावी माहौल में बीजेपी ने भी गोगो दीदी योजना शुरू कर दी है. इस योजना के तहत झारखंड में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे. दावा किया गया कि अगर भाजपा सत्ता में आएगी, तब इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा.
हालांकि, भाजपा की ओर से प्रदेश में इस योजना के फॉर्म भरवाने शुरू हो गए हैं. राजधानी रांची में महिलाओं ने गोगी दीदी योजना के फॉर्म भी भरे. इस योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह भी देखा गया. हरमू प्रमंडल की सुपरवाइजर दुलारी बताती हैं कि सिर्फ तीन घंटे के अंदर ही 1000 से अधिक फॉर्म महिलाओं ने भर दिए. गोगो दीदी योजना का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. हर घंटे 200 फॉर्म की खपत हो रही है.
‘महंगाई में 1000 रुपये बहुत कम
गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरने वाली शिला देवी ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ तो हमें मिल ही रहा है. यह भी एक अच्छी योजना है, लेकिन अगर सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दे तो और अच्छा हो. क्योंकि, महंगाई बहुत बढ़ रही है. ऐसे में 1000 रुपये का बहुत महत्व नहीं है. क्योंकि, अब बीजेपी ने भी 2100 रुपये देने का वादा किया है. यह एक अच्छी पहल है और हमें इससे काफी उम्मीद नज़र आ रही है.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट