दुर्गापुर(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल गुरुवार सुबह से रुक -रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने बंगाल के कई जलासयों का जल स्तर बढ़ा दिया है, वहीं जलासयों के बड़े जल स्तर से कई छोटी बड़ी नदियाँ भी काफी उफान पर हैं, जिसको देखते हुए डिवीसी ने
दुर्गापुर स्थित दामोदर बैराज से 59,075 क्यूसेक पानी छोड़ा है,
पूरे दक्षिण बंगाल में भारी बारिश जारी है। मौसम में आए बदलाव का असर दामोदर नदी पर भी पड़ा है। लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए शुक्रवार सुबह सात बजे तक दुर्गापुर स्थित दामोदर बैराज से 59,075 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं अगर हम मैथन डेम की अगर बात करें तो मैथन डेम से डिवीसी ने 32 हजार 500 क्यू सेक पानी छोड़ा है, इसके अलावा पंचेत डेम से भी डिवीसी ने 32 हजार 500 क्यू सेक पानी छोड़ा है, डिवीसी द्वारा छोड़े गए पानी से एक बार फिर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकूड़ा, मेदनीपुर सहित कई अन्य इलाकों मे बाढ़ जैसी हालात बनने के आसार हो गए हैं, दुर्गापुर बैराज से दो नहरों में भी पानी छोड़ा गया। सिंचाई विभाग ने बताया है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अगर बारिश और तेज हुई तो छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा भी बढ़ सकती है। इसके साथ ही नदी किनारे निचले इलाकों में पानी घुसने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन को पहले ही सतर्क रहने की सलाह दी जा चुकी है।
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट…

