रांची(RANCHI): गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा नौवें कीर्तन दरबार का आयोजन 26 और 27 अप्रैल को होगा. इसकी तैयारी को लेकर कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब परिसर में विशेष बैठक हुई. अध्यक्षता करण अरोड़ा ने की. जत्था के सूरज झंडई ने बताया कि यह समागम तीन दिवसीय होगा. 25 अप्रैल को सुबह 4:45 बजे से आठ बजे तक नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसमें पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुवाई में पुष्प सवारी पर विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को कृष्णा नगर कॉलोनी का भ्रमण कराया जायेगा. दो विशेष दीवान भी सजाये जायेंगे. कीर्तन दरबार में सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई जसपाल सिंह दिल्लीवाले साध-संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे. 27 अप्रैल को रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा. बैठक का संचालन पीयूष मिढ़ा ने किया. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि दोनों दीवानों में स्त्री सत्संग सभा व हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा शबद गायन व मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह द्वारा कथावाचन किया जायेगा.
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर विन्नी खत्री, कुणाल चूचरा, रमनदीप सिंह, हैप्पी अरोड़ा, राकेश घई, तनिश गिरधर, विशेष काठपाल, कमल तलेजा, सागर थरेजा, वंश डावरा, राहुल दुआ, राजा सिंह, जतिन घई, पीयूष तलेजा, जय गाबा, गीतांशु तेहरी, कनिष गाबा, गगनदीप सिंह, गर्व खीरबाट, इनिश काठपाल, जय पपनेजा, मोहन खीरबाट, अमन डावरा व अनमोल अरोड़ा उपस्थित थे.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट