
झरिया(JHARIA): मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में सुशासन, ईमानदारी एवं उत्तरदायी शासन के प्रति जागरूकता तथा सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था।
इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न स्थानों से कुल 38 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जो युवाओं की सक्रिय सहभागिता एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को दर्शाती हैं। प्राप्त सभी स्लोगन विषयानुकूल, प्रभावशाली तथा सुशासन की भावना को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित करने वाले रहे।
निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मूल्यांकन के पश्चात विजेताओं की घोषणा निम्नानुसार की गई
प्रथम स्थान: रश्मि सिंघी (दिल्ली)
द्वितीय स्थान: इशिका अग्रवाल (मटकुरिया, धनबाद)
तृतीय स्थान: हर्ष वर्धन (रांची)
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा सभी प्रतिभागियों की सहभागिता की सराहना की गई एवं विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। यह प्रतियोगिता शब्दों के माध्यम से सुशासन एवं सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक और सराहनीय पहल सिद्ध हुई।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

