धनबाद :टुंडी पुलिस ने गुरुवार को टुंडी शिव मंदिर के समीप साइबर अपराधी विकास कुमार मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. वहीं उसका एक साथी कमलेश मंडल (पूर्वी टुंडी के घोषालडीह निवासी) फरार हो गया. गिरफ्तार युवक गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के द्वारपहरी का रहने वाला है. इस संबंध टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि दोनों टुंडी शिव मंदिर के पास कुछ लेन-देन कर रहे थे. इसी दौरान गश्ती दल पहुंचा, तो पुलिस को देख कमलेश मंडल जंगल की ओर भाग गया. पुलिस ने विकास कुमार मंडल को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से 20 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल, दो सिम, दो बाइक व बैंक खाता जब्त किया है. विकास के खिलाफ विभिन्न थानों में साइबर ठगी के कई मामले दर्ज हैं.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

