गोमो(GOMO): गांव में जल्द होगी पानी की समस्या दूर,यह बातें जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हिरामन नायक ने कही.
विदित हो कि तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर और कोरकोट्टा पंचायत के टोले में पानी की स्थिति बद से बदतर है,हाल यह है कि ग्रामीण काफी दूर से पानी लाकर अपने घरेलू कार्य करने पर विवश है.
ग्रामीणों की सूचना पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हिरामन नायक सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जे. ई. साथ हरिहरपुर और कोरकोट्टा पंचायत निरीक्षण करने पहुंचे.
जहां उन्होंने पाया कि गांव में पानी की स्थिति काफी खराब है,कई जगहों पर जल मीनार तो हैं लेकिन वर्षों से बंद पड़े हैं,जहां ग्रामीणों ने हिरामन नायक से बंद पड़े जल मीनार को चालू कराने की बात कही.
जहां हिरामन नायक ने बंद पड़े जल मीनारों को बहुत जल्द कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.
NEWSANP के लिए गोमो से सबिता बर्नवाल की रिपोर्ट