जामताड़ा(JAMTARA): जामताड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता मुर्मू सोरेन का चुनावी प्रचार युद्ध स्तर पर चल रहा है । जामताड़ा विधानसभा के नावाडीह एवं सुपाईडीह के पास आधा दर्जन गांव में चुनाव प्रचार चला। आदिवासी बहुल गांव में परंपरागत ढंग से ग्रामीणों ने इनकी अगवानी की है ..
जामताड़ा विधानसभा पर इरफान अंसारी परिवार का वर्षों से कब्जा है। जहां आदिवासियों का हालात बहुत खराब है। संथाली में लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती सोरेन ने कहा है कि विकास का राग अलापने वाला इरफान अंसारी आदिवासियों का सबसे बड़ा शत्रु है..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट