धनबाद(DHANBAD): गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत बुधवार को धनबाद टाउन हॉल में जिले भर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया।
सेवा निवृत शिक्षक हरेंद्र कुमार गुप्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से आज स्क्रीनिंग प्रक्रिया आयोजित की गई है, जिसमें जिले के कई सरकारी और निजी विद्यालयों ने भाग लिया।
स्क्रीनिंग के दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। चयनित कार्यक्रमों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

