
धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 23 नवंबर 2025 दिन रविवार 9:30 बजे पूर्वाहन को संत अंथोनी चर्च, धनबाद से ” ख्रीस्त राजा पर्व ” के शुभ अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाला गया।
भव्य शोभा यात्रा में संत अंथोनी चर्च, धनबाद के अलावा धनबाद जिला अंतर्गत संत तेरेसा कैथोलिक चर्च सिंदरी, संत जोन डी ब्रिटो चर्च गोमो, संत जोन वियन्नी चर्च धोवाटाॅड़, संत जेवियर चर्च टुंडी, संत मेरी चर्च डिगावाडीह तथा होली फैमिली चर्च कुमारधुबी के हजारों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबी उपस्थित थे। भव्य शोभा यात्रा में सभी ईसाई धर्मावलंबी धनबाद के मुख्य मार्ग में हाथों में “ख्रीस्त हमारा राजा है”, “ईसा मसीह दिलों के राजा”, “ईसा मसीह शांति के दूत”, “धर्म सिखाता भ्रातॄ प्रेम, नफरत नहीं” के तख्ती लिए हुए, प्रार्थना करते हुए, गाना गाते हुए एवं ख्रीस्त राजा की जय, ख्रीस्त हमारा राजा है का जय-जय कार करते हुए, “राजाओं का राजा है, वो प्रभुओं का प्रभु है” भक्ति पूर्वक गीत गाते हुए जुलूस के रूप में कार्मेल स्कुल, धनबाद पहुंचे। भव्य शोभा यात्रा में पारलौकिक राजत्व (सक्रामेंत) के आगे-आगे बच्चे- बच्चियों द्वारा मुख्य मार्ग में पुष्प वर्षा कर रहे थे। कार्मेल स्कुल, धनबाद में समारोही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भव्य शोभायात्रा में आसनसोल धर्मप्रांत के पूर्व बिशप सिप्रियन मोनिस द्वारा पारलौकिक राजत्व की आशीष की गई। कैथोलिक कैलेंडर के पूजन विधि के अनुसार 34वां एवं अंतिम रविवार को ” ख्रीस्त राजा पर्व ” का त्यौहार मनाया जाता है।
ईसाई धर्मावलंबियों के अनुसार ईसा मसीह को इस धरती का ही नहीं बल्कि स्वर्ग का भी राजा भी माना गया है अर्थात स्वर्ग व्यापी राजा जिसका राज्य अनन्त है और पृथ्वी पर राजाओं का राजा माना गया है। घटना उस वक्त की है जब ईसा मसीह क्रूस पर टंगे थे और वह भयानक पीड़ा से जूझ रहे थे इस पीड़ा की घड़ी में यीशु को यहूदियों का राजा अर्थात स्वर्ग का राजा माना गया और तभी से येशु ख्रीस्त को राजाओं का राजा कहां जाने लगा। आसनसोल धर्मप्रांत के पूर्व बिशप सिप्रियन मोनिस ने अपने उपदेश में कहा- आज हम लोग यीशु को राजा मानकर पूरे रास्ते में जुलूस निकालते हैं। अन्य राजाओं की तरह हमारे यीशु मसीह के पास कोई राज सिंहासन नहीं था, सर पर पहनने को कोई सोने का मुकुट नहीं था, रहने के लिए कोई राजमहल नहीं था। फिर सबके मन में यह सवाल उठता है कि यीशु मसीह हम सभी के लिए राजा कैसे हो सकते हैं। यीशु मसीह किसी देश या राज्य में नहीं बल्कि हमारे दिलों में राज करते हैं इसलिए हमने उन्हें अपना राजा माना है। परमेश्वर ने जब दुनिया की रचना की तब उन्होंने कहा कि यह सब मेरा है और इस तरह से हम उनकी संतान कहलाते हैं। फिर हमारे उदधार के लिए परमेश्वर पिता ने अपने इकलौते पुत्र को हमें दे दिया ताकि हमारे सब पाप क्षमा किए जाएं और हम उदधार को पाएं। इसलिए हमें चाहिए कि जिस तरह परमेश्वर ने संसार को प्यार किया है हम भी उन्हें प्यार करें। हम लोग एक दूसरे के दुश्मन नहीं है क्योंकि यदि हम एक दूसरे से दुश्मनी निभाएंगे तो हम परमेश्वर की संतान नहीं कहला सकते। इसलिए आज हमें यह नारा लगाते हुए सबको बताना है कि हम भी अपने राजा प्रभु यीशु मसीह के समान एक दूसरे को प्यार करेंगे। संत अंथोनी चर्च, धनबाद के प्रमुख फादर अमातुस कुजूर के नेतृत्व में जूलुस को सफल बनाने में फ्रांसिस इंदवार, पीटर चोरांट, प्रवीण कुमार लोंगा, मनोज लौरंगा, अजय खालखो, अरुण कच्छप आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज के भव्य जुलूस में भक्ति पूर्ण एवं मधुर गीतों को शांति सोए तथा रिशु सुरीन के नेतृत्व में सावरा गया। अंत में फादर अमातुस कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

