गोमो(GOMO) : गोमो-धनबाद रेल मंडल में स्थित चिंचाकी स्टेशन के पास उस समय दहशत का माहौल बन गया जब डाउन लाइन के पोल संख्या 335/06 के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली। रेलवे ट्रैक पर बेजान पड़ा वह शव किसी खौफनाक हादसे या साजिश की गवाही दे रहा था। युवक की जेब से मिले पैन कार्ड पर नाम सर्वेश कुमार और पिता का नाम राम दरस दर्ज था, लेकिन उसकी रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह हादसा था या किसी साजिश का नतीजा? पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चारों ओर फैली सन्नाटे की चादर और खून के धब्बे एक भयानक कहानी बयां कर रहे थे। आखिर यह मौत कैसे हुई? यह आत्महत्या थी या कोई निर्मम हत्या? फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है, लेकिन इस मौत के पीछे की गुत्थी जितनी उलझी हुई है, उतनी ही डरावनी भी!
NEWSANP के लिए गोमो से सबिता बर्नवाल की रिपोर्ट