झरिया(JHARIA): झरिया शहर को बीसीसीएल और नगर निगम ने कही का नही छोड़ा है। एक तरफ यहां अग्निप्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग विस्थापन का दंश झेल रहे है तो वही शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहत कर रहे हैं। शहर के कई क्षेत्रों में नगर निगम की लापरवाही साफ झलकती है। मुख्य मार्ग स्थित कई ऐसे बड़े नाले है जो खुले हुए हैं। इन खुले नालों में गिर कर कई राहगीर हादसों का शिकार भी हुए है। शुक्रवार की देर रात धर्मशाला रोड स्थित एक खुले नाले में स्विफ्ट डिजायर कार खुले नाले मे जा घुसी। गनीमत रही की इस हादसे मे जानमाल की छती नहीं हुई। हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात अचानक जोरदार आवाज सुनी तो देखा कि एक कार खुले नाले मे जा घुसा है। कार से कुछ लोग बाहर निकले और कार को नाले से बाहर निकालने का काफी प्रयत्न किया लेकिन जब रात होने के कारण जब उन्हें कोई उपाय नहीं सुझा तो वह लोग चले गए सुबह हाइड्रा के मदद से कार को नाले से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों मे चर्चा के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार धनबाद के धैया निवासी की है जो तिलक समारोह मे शामिल होने झरिया आए हुए थे और हादसा का शिकार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ा हादसा होने से टल गया ऐसे हादसे प्रतिदिन यहां होते रहते हे। खुले नाले में गिरकर पैदल चल रहे कई राहगीरों समेत बाइक सवार चोटिल भी हुए है। नगर निगम एवं जिला प्रशासन को मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाना चाहिए।
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट