रांची(RANCHI): झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर शनिवार को चुनावी परिणाम आए। झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरने की सरकार बनने वाली है। झारखंड की खास सीटों की बात करें तो खिजरी विधानसभा क्षेत्र इनमें से एक है। खिजरी विधानसभा सीट पर कोंग्रेस के नेता राजेश कच्छप चुनावी मैदान में रहे। कोंग्रेस उम्मीदवार राजेश कच्छप को 124049 वोट मिले । कोंग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा का उम्मीदवार रामकुमार पाहान को 29065 वोटों से हराया है। राजेश कच्छप जीत की सर्टिफिकेट ले लिया कार्यकर्ताओं के साथ जीत के खुशी में झूमें । कार्यकर्ताओं ने राजेश कच्छप का फुल माला पहनाकर व फटाका फोड़कर स्वागत किया ..
NEWSANP के लिए रांची से अर्जुन कुमार की रिपोर्ट