झरिया। झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खास झरिया चिमनी ग्राउंड स्थित बिजली घर से गुरूवार की सुबह झरिया पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। युवक का शव बिजली घर मे लगे स्विच मशीन के पास पूरी तरह से झुलसा हुआ था।
आशंका जताई गई की युवक केबल चोरी करने के मकसद से बुधवार की रात बिजली घर मे घुसा होगा। लाइन चालू रहने के कारण बिजली का तेज करंट लगने से उसकी मौत हो गई। युवक का चेहरा बुरी तरह से जलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई।
घटनास्थल पर पहुंचे झरिया थाना मे पदस्थापित एएसआई संदीप कुमार ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। झरिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है। वही शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगो ने बताया की पूरे क्षेत्र मे लोहा चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहां आए दिन लोहा, केबल की चोरियां होती रहती है। कुछ दिन पूर्व ही भारी बारिश के कारण जब बिजली बाधित थी तो उस दौरान भी चोरों द्वारा केबल तार काट कर ले गए थे। बीती रात भी केबल तार व अन्य बिजली उपकरणों की चोरी करने के इरादे से युवक घुसा होगा इस दौरान 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई होगी।
News ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

