धनबाद(DHANBAD): मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में हिलटॉप आउटसोर्सिंग के वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग, बमबाजी और डीएसपी पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस काफी रेस है। पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमे डीएसपी पर पत्थर चलने वाला व्यक्ति भी पुलिस के हत्थे चढ़ चूका है साथ ही कारू यादव के भाई और उसके ससुर को भी लखीसराय से गिरफ्तार कर लिया है। हम आपको बता दे की इस मामले में पुलिस काफी गंभीर है और मुख्य आरोपी कारू यादव की गिरफ़्तारी को ले कर बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश के कई ठिकानो पर छापेमारी कर अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार की है..
पुलिस ने कारू यादव के भाई वीरेंद्र यादव उर्फ़ बिल्ला को बोकारो जिले से मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार की है। वहीँ पुलिस ने दूसरे जगह से रामलखन महतो और मनी विश्वकर्मा को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पिस्टल और पांच जिन्दा गोली भी मिली। वही पुलिस ने महुदा थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए आशा कोठी से दो अन्य आरोपित जीतू यादव और डोमन यादव को भी गिरफ्तार किया। इन तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया..
NEWSANP के लिए बाघमारा से सौरव की रिपोर्ट