कुलटी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे तालाबों का अस्तित्व अब धीरे -धीरे ख़त्म हो चल रहा है, पहले इन तालाबों पर भू माफियाओं का नजर था और अब इन तालाबों पर कुछ वेवसाईयों की नजर है, यही कारन है की वह अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिये उन तालाबों की भराई कर उसपर अपना अवैध रूप से कब्ज़ा जमा रहे हैं, इन तालाबों के अस्तित्व को बचाने के लिये आसनसोल की आम जनता ही नही बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी सामने आई, उन्होंने तालाबों के हो रहे अवैध रूप से भराई को पूरी तरह बंद करने की सलाह तो दी ही, साथ मे उन्होंने यह चेतवाणी भी दी की जो कोई भी तालाबों की भराई अवैध रूप से करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी, बावजूद उसके भू माफियाओं के अलावा कुछ वेवसाईयों ने मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के आदेशों की अवहेलना करते हुए, उनको खुली चुनौती देकर तालाबों की लगातार भराई किए जा रहे हैं और तालाबों के अस्तित्व भी ख़त्म किए जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 स्थित नियामतपुर कुमारडीहा से आई है, जहाँ सीतारामपुर स्टेशन रोड, बैंक ऑफ इंडिया से सटे कुमारडीहा मौजा, 272 दाग में एक पुराने तालाब को भरने का आरोप इलाके के ही एक वेवसाई पर लगा है, जिसको लेकर कुलटी बीएलआरओ को भी शिकायत की गई है, पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ जाँच का आश्वासन छोड़कर और कुछ नही मिल पा रहा है, ऐसे मे एक तरफ जहाँ भाजपा नेता टिंकू वर्मा ने उक्त तालाब को प्राचीन तालाब कहकर यह कहा है की वह तालाब बाजार के पास बना है, वह इस लिये की कभी बाजार मे आग लगी तो उस आग को तालाब के पानी से बचाया जा सके, इसके अलावा बाजार के आस -पास के रहने वाले लोग उक्त तालाब को अपने धार्मिक कर्म कांड के लिये करते थे, तालाब की अवैध रूप से हुई भराई और नगर निगम की अनदेखी के कारन तालाब का अस्तित्व ख़त्म हो चला है, ऐसे मे इलाके के तृणमूल पार्षद मोहमद जाकिर ने कहा की उन्होंने घटना की जानकारी आसनसोल नगर निगम के मेयर को दी है, वहाँ से जो भी आदेश आएगा, उस आदेश पर कार्रवाई की जाएगा, इसके अलावा नियामतपुर मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सचिन वलोदिया ने भी गंभीर चिंता जताई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

