धनबाद(DHANBAD): बुधवार को धनबाद के गोंदूड़ीह खास कुसुण्डा कोलियरी बनारस के एमएलसी ब्रजेश सिंह ने वर्चुअल माध्यम से बड़े स्क्रीन पर उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर ट्रांसपोर्टेशन के कार्य का शिलान्यास किया।

वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें इस कार्यक्रम हेतु धनबाद आना था लेकिन किसी कारणवश वह वर्चुअल माध्यम से ही जुड़ सके।
धनबाद कुसुण्डा में प्रगति रोडलाइंस नामक कंपनी ने ट्रांसपोर्टिंग का टेंडर लिया है। पूजा अर्चना में मुख्य रूप से मुंबई के व्यवसायी बिपिन सिंह, अमरेंद्र सिंह एवं अवधेश सिंह उपस्थित थे।
जानकर सूत्रो के अनुसार ब्रजेश सिंह के कोयलांचल में इंट्री से कोल कारोबार में पहले से वर्चस्व स्थापित लोगों में हड़कंप है .. अब नये समीकरण बनने के कयास लग रहे हैं,
उल्लेखनीय है कि कोयलांचल के इतिहास में ब्रजेश सिंह का नाम कई दशकों से काफ़ी चर्चित रहा है …
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

