कोलकाता(KOLKATA):कोलकाता स्थित कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय में ड्रेस कोड समिति की दूसरी बैठक संपन्न हुई।
ड्रेस कोड कमेटी की पहली बैठक में विधिवत चर्चा हुई थी की ड्रेस के साथ जूता मोजा सब देना है।इसके लिए 12500 की राशि एडवांस में देने की बात हुई थी। उसके कुछ ही समय पर रिवाइज ड्राफ्ट प्रबंधन द्वारा दिया गया जिसमे 10500 की राशि देने का जिक्र था।दूसरी बैठक में प्रबंधन द्वारा तकनीकी कारणों से जुता देने से मना किया जाने लगा व कहा जाने लगा की इसी लिए 10500 की राशि देने की बात आई।काफी जद्दो जहद के बाद प्रबंधन द्वारा 11500 तक देने की बात हुई। पर इसे श्रम संघों द्वारा स्वीकार नहीं किया गया। अब इसकी चर्चा उच्च स्तर पर होगी। यहा तक की चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा भी मैटर में हस्तक्षेप किया गया परंतु मामला बन नही पाया।
NEWSANP के लिए कोलकाता से ब्यूरो रिपोर्ट

