झरिया: रक्षाबंधन के अवसर पर कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस के विद्यार्थियों ने अनोखे अंदाज में त्योहार मनाया। भाइयों को राखी बांधने के बाद बच्चों ने इलाके के एक सूखे पेड़ को राखी बांधकर यह संदेश दिया कि पेड़ों को भी अपने परिवार की तरह संजोकर रखना चाहिए। इसी क्रम में बच्चों ने नए पौधे भी रोपे।
संस्थान के संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा कि यह प्रतीकात्मक कदम कोयला कंपनी के उन अधिकारियों को याद दिलाने के लिए है, जो बड़े-बड़े पुराने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “देश के अन्य हिस्सों में पेड़ों की कटाई के बाद प्रतिस्थापन की प्रक्रिया अपनाई जाती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा।”
पर्यावरण संरक्षण को लेकर सक्रिय कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस हर साल पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) और विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है। आज के कार्यक्रम में बच्चों ने ‘प्रकृति बचाओ – जीवन बचाओ’ के नारे लगाए।
कार्यक्रम में नंदिनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, गुंजन कुमारी, अभिषेक कुमार, अबनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संजना कुमारी, सिमरन कुमारी, नंदन कुमार, राजवीर कुमार, आर्यन कुमार, लता कुमारी, सुनयना कुमारी, शिवानी कुमारी सहित कई बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
झरिया कोयलांचल के लोग प्रदूषण, आग और धुएं से मुक्ति तथा सुरक्षित और हरित पर्यावरण की उम्मीद रखते हैं।
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

