कोलकाता(KOLKATA): कोलकाता में डॉक्टरों का मुद्दा और गरमा गया है। महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और मर्डर के विरोध में आंदोलन के बीच अब मंगलवार को आरजी कर अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया। सीनियर डॉक्टर्स ने ये इस्तीफा 7 जूनियर डॉक्टर्स के 5 अक्टूबर से चल रहे आमरण अनशन के समर्थन में दिया है। पश्चिम बंगाल के अन्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी 12 घंटे की भूख हड़ताल पर रहे..जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों के समर्थन में कोलकाता में रैली भी निकाली.
राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने इस्तीफे की चेतावनी दी..
डॉक्टर्स का कहना है यदि सरकार मांगें नहीं मानती है तो हम सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के सभी सीनियर डॉक्टर्स को इस्तीफा देने की अपील करेंगे। वहीं एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर्स के प्रतिनिधि डॉ. मानस गुमटा ने कहा हम पूरी तरह से आंदोलन के साथ हैं। सभी संगठन मिलकर फैसला करेंगे.
NEWSANP के लिए कोलकाता से ब्यूरो रिपोर्ट