कोलकाता मे अविनाश की रहस्यमय मौत की खबर सुन परिजनों से मिले बाउरी समाज के अध्यक्ष की न्याय की मांग…

कोलकाता मे अविनाश की रहस्यमय मौत की खबर सुन परिजनों से मिले बाउरी समाज के अध्यक्ष की न्याय की मांग…

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चारुमार्केट इलाके मे स्थित 6 मंजिला फ्लेट मे रह रहे वेवसाई कुशाल छाबड़ा के घर केयर टेकर के तौर पर कार्य करने वाले बराकर लखियाबाद के रहने वाले 22 वर्षीय अविनाश बाउरी की रहस्यमय ढंग से हुई मौत मामले ने कोलकाता पुलिस के लिये एक नई चुनौती दे दी है, जिस चुनौती को कोलकाता पुलिस सामना करने मे जुट गई है और मामले की उदभेदन करने के लिये एक से बढ़कर एक पैतरे भी अपना रही है बावजूद उसके अब भी कोलकाता पुलिस को मामले मे सफलता नही मिल पाई है और अपराधी उनके गिरफ्त से बाहर घूम रहा है, हम बताते चलें की 29 मार्च को जब अविनाश की रहस्यमय ढंग से मौत की घटना सामने आई तब घर के मालिक कुशाल छाबड़ा अपने काम से बाहर निकले थे जबकि उनकी पत्नी और बच्चा उनके ससुराल गए थे, ऐसे मे अविनाश घर पर अकेला था, दोपहर मे जब कुशाल किसी काम के सिलसिले मे अविनाश को फोन लगा रहे थे तब अविनाश फोन नही उठा रहा था, उन्होने कई बार अविनाश को फोन पर सम्पर्क करने की कोसिस की पर अविनाश से उनका सम्पर्क नही हो सका जिसके बाद कुशाल अपने ड्राइवर को घर भेजे घर का दरवाजा अंदर से लगा हुआ था, ऐसे ड्राइवर ने कई बार दरवाजा नोक किया पर घर के अंदर से अविनाश का कोई जवाब नही आया, जिसके बाद ड्राइवर ने कुशाल को बताया की अंदर से दरवाजा बंद है, वहीं जब कुशाल दूसरी चाबी लेकर अपने घर पहुँचे और दरवाजा खोला तो देखा अविनाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है, उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे, कुशाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया और मामले की जाँच शुरू कर दी, वहीं कुशाल ने घटना की जानकारी आसनसोल के बराकर मे रह रहे अविनाश के परिजनों को दी, जिसके बाद अविनाश के परिवार मे मातम का माहौल छा गया, बताया जा रहा है की अविनाश छुट्टी लेकर कुछ ही दिनों मे अपने घर आने वाला था, अविनाश की माँ की अगर माने तो अविनाश से आख़री बात होली मे हुई थी, वह घर मे अकेला कमाने वाला था, अविनाश के ऊपर ही उसके परिवार का भरण पोषण का सारा जिम्मा था, अविनाश की मौत के बाद उसका पूरा परिवार बिखर गया है, ऐसे मे उसके परिवार के सामने एक बड़ी आर्थिक संकट खड़ी हो चुकी है, अविनाश के परिजनों की अगर माने तो अविनाश की किसी से भी कोई दुश्मनी नही थी, वह एक हँसने खेलने वाला व शांत स्वभाव का लड़का था, उन्होंने यह भी कहा की अविनाश ने परिवार के लिये बहोत सारे सपने भी देख रखे थे ऐसे ने हो ना हो उसकी किसी ने जरूर एक सोंची समझी साजिस के तहत हत्या की है, वह न्याय चाहते हैं, अपने जिगर के टुकड़े की हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग करते हैं, वहीं सोमवार को बाउरी समाज के जिला अध्यक्ष समीर बाउरी मृतक अविनाश बाउरी के परिजनों से मिलने उनके आवास बराकर के लखियाबाद पहुँचे, जहाँ उन्होंने अविनाश की माँ और पिता के साथ मुलाक़ात तो उन्होने घटना की निंदा करते हुए सरकार और पुलिस ने मामले मे जल्द से जल्द न्याय दिलवाने की मांग भी की, इसके अलावा उन्होंने मृतक अविनाश के परिजनों को दुख की इस घड़ी मे ढाँढस भी दिया, इस दौरान उनके साथ ऑल इंडिया बाउरी समाज के अध्यक्ष गणेश बाउरी भी उपस्थित रहे.

NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *