कोलकाता(KOLKATA): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को यूपी पुलिस और कोलकाता पुलिस के बीच बड़ा टकराव हो गया। मामला धोखाधड़ी से जुड़े एक केस का है, जिसमें नोएडा पुलिस आरोपियों की तलाश में एक फ्लैट पर छापेमारी करने पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस पर आरोप है कि बीते महीनों फर्जी थाना बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने के केस में वांछित पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता बिष्णु अधिकारी और उनके बेटे को गिरफ्तार करने आई थी। छापेमारी के दौरान कोलकाता पुलिस ने सहयोग करने से इंकार कर दिया और कहा कि फ्लैट की चाबी उनके पास नहीं है।
नोएडा पुलिस ने जब ताला तोड़कर छापेमारी का निर्णय लिया तो दोनों पक्षों में तीखी बहस और विवाद की स्थिति बन गई। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात करना पड़ा।
आखिरकार, अदालत के हस्तक्षेप के बाद विवाद को सुलझा लिया गया।
इस घटना ने एक बार फिर राज्यों की पुलिस टीमों के बीच समन्वय और अधिकार क्षेत्र को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
NEWSANP के लिए कोलकाता से ब्यूरो रिपोर्ट

