कोलकाता(KOLKATA): पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘वर्षों तक बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन था। उसके बाद ममता बनर्जी ‘मां, माटी, मानुष’ का नारा देकर आईं। उन्होंने बंगाल की महान भूमि को घुसपैठ, महिलाओं पर अत्याचार, अपराध, बम विस्फोट और हिंदुओं के साथ अनैतिकता की भूमि में बदल दिया। ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पश्चिम बंगाल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। दीदी, मेरी बात सुनिए, अब आपका समय खत्म हो गया है। भाजपा 2026 में सरकार बनाएगी।’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हमें पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनानी है, घुसपैठ रोकनी है, भ्रष्टाचार रोकना है, हिंदुओं का पलायन रोकना है।’
चुनाव में हिंसा को लेकर क्या बोले शाह?
अमित शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने बंगाल को घुसपैठ, महिलाओं पर अत्याचार, बम धमाके और हिंदुओं के साथ दुराचार का केंद्र बनाकर रखा है। पूरे देश में कहीं पर चुनाव में हिंसा नहीं होती है, सिर्फ बंगाल में ही हिंसा होती है। टीएमसी सरकार जाते ही जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई, उन सबको इंसाफ दिया जाएगा। वोट बैंक के लिए ममता बनर्जी ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं।’
शाह बोले- ‘दीदी को पेट में दर्द हो रहा है’
शाह ने कहा, ‘पहलगाम के आतंकवादियों को सजा देना चाहिए या नहीं? ऑपरेशन सिंदूर करके 100 किलोमीटर पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकियों की घाटियों को नष्ट कर दिया गया, लेकिन दीदी को पेट में दर्द हो रहा है। ममता बनर्जी ने राजनीति करके ऑपरेशन सिंदूर का विरोध नहीं किया, बल्कि इस देश की महिलाओं के साथ खिलवाड़ किया। आने वाले चुनाव में ममता बनर्जी को बंगाल की माताएं बहनें सिंदूर की कीमत समझा दें।’
बंगाल में सरकार गठन से कितना दूर बीजेपी? शाह ने बताया
शाह ने कहा, ‘बंगाल में सरकार गठन से बीजेपी सिर्फ 4-5 % वोट से दूर है। पशु तस्करी घोटाला, मिड डे मील घोटाला, नगर पालिका भर्ती घोटाला हुआ। हजारों करोड़ रुपया, बंगाल के लोगों का पैसा, टीएमसी सरकार को भेंट चढ़ गया।’
शाह ने आतंकवाद को लेकर भी निशाना साधा और कहा, ‘कांग्रेस, UPA, INDI गठबंधन की सरकारों ने आतंकवाद के खिलाफ कुछ नहीं किया। ममता बनर्जी चाहें 5 आतंकियों के पक्ष ले लें, पीएम नरेंद्र मोदी का ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।’
शाह ने कहा, ‘बंगाल का चुनाव देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। ममता बनर्जी ने सीमाओं को बांग्लादेशियों के लिए खुला छोड़ दिया। क्या घुसपैठ ममता या भाईपो (भतीजा) को रोक सकता है?’
मुर्शिदाबाद हिंसा पर शाह ने क्या कहा?
शाह ने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई, गृह मंत्रालय कहते-कहते थक गया, लेकिन वो नहीं माने। क्योंकि बीएसएफ के आने से हिंदुओं को बचा लिया जाता। आपके (टीएमसी) नेता ने दंगाईयों की हौसला अफजाई की। बंगाल के मंत्री दंगे में शामिल थे। यह स्टेट स्पॉन्सर्ड दंगा था।’
मुस्लिम तुष्टिकरण, वक्फ कानून, आरजी कर और संदेशखाली पर क्या बोले शाह?
शाह ने कहा, ‘ममता दीदी मुस्लिम तुष्टिकरण की सारी सीमाएं क्रॉस कर गई हैं। ममता दीदी, वक्फ कानून के खिलाफ जाकर किसकी मदद कर रही हैं? 2026 तक जितना विरोध करना है कर लो, उसके बाद आप मुख्यमंत्री नहीं रहेंगी। इमामों को तनख्वाह देना चाहा, रोहिंग्याओं को घुसपैठ कराया। हाजी नुरुल को टिकट दिया। ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया गया।’
शाह ने कहा, ‘आरजी कर मेडिकल का मामला, संदेशखाली का मामला होता है और ममता बनर्जी वोट बैंक देखती हैं। संदेशखाली, आरजी कर का मुख्य अपराधी भी टीएमसी से जुड़ा था।’
NEWSANP के लिए कोलकाता से ब्यूरो रिपोर्ट

