कोलकाता(KOLKATA): पश्चिम बंगाल कोलकाता के कमरहाटी विधानसभा इलाके मे स्थित बेलघड़िया भैरव गाँगुली कॉलेज मे आयोजित एक फेस्टिवल का विडिओ सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस वायरल विडिओ मे कॉलेज के ही तृणमूल छात्र नेता राणा विश्वास और एक युवती को एक फ़िल्मी गाने पर सर के ऊपर शराब भरे ग्लास को रखकर असलील तरीके से बेली डांस करते देखा जा रहा है, उनके अलावा आस -पास और भी कई लोग नजर आ रहे हैं, जो इस गाने को खूब इंजॉय कर रहे हैं, वायरल विडिओ को लेकर एक तरफ जहाँ भाजपा ने तृणमूल के छात्र नेताओं द्वारा कॉलेज परिसर को क्लब बना देने की बात कहते हुए यह कहा है की राणा विश्वास 10 साल पहले कॉलेज से पास आउट हो चुके हैं, बावजूद उसके वह आज भी कॉलेज में बिना रोकटोक के घूमते हैं, “कॉलेजों में बेली डांस हो सकता है, क्या यही शिक्षा का भविष्य है? क्या पश्चिम बंगाल के कॉलेज अब नशे और अराजकता के अड्डे बन गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर वायरल विडिओ को लेकर तृणमूल छात्र नेता राणा विश्वास ने अपनी प्रतिकिर्या देते हुए कहा है की जहाँ डांस हो रहा था वह कोई कॉलेज परिसर नही है, वह शादी पार्टी का विडिओ है जो वायरल हो रही है, इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की उनके सर पर रखे ग्लास मे कोई शराब नही बल्कि वह पानी था, वहीं इस वायरल विडिओ को लेकर इलाके के तृणमूल नेता ने गोपाल साहा ने कहा है की कॉलेज मे नाच गाना तो होता ही है, इसमे कौन सी बड़ी बात है, जो इसको इतना तूल पकड़ाया जा रहा है.
NEWSANP के लिए कोलकाता से ब्यूरो रिपोर्ट

