सुनिए जेवरात मिलने के बाद क्या कहा वेवसाई ने…
धनबाद(DHANBAD): झारखंड के धनबाद मे चमड़ा वेवसाई मोतिउर रहमान के चेहरे पर तीन महीनों बाद एक बार फिर से खुशियां लौटी है, एक ऐसी ख़ुशी जो ख़ुशी उनके अपनों के सामने एक बार फिर से खड़े होने का मौका दे रही है, वेवसाई की अगर माने तो अगर चोरी हुई जेवरात उनको वापस नही मिलती तो वह शायद अपने परिजनों से कभी नही मिलते, उनको यह लग रहा था की कहीं ना कहीं उनके परिजन और सगे संबंधी यही सोंच रहे होंगे की वहीं कहीं झूठ तो नही बोल रहे कहीं वह जेवरात चोरी होने की झूठी खबर तो नही फैला रहे हैं, ऐसे कई तरह के सवाल वेवसाई मोतिउर रहमान के दीमाग मे घूम रहे थे जो सवाल उनको उनके घर और परिजनों के पास जाने से रोक रहे थे की वह क्या जवाब देंगे, शायद इसी लिये मोतीउर रहमान पिछले तीन महीनों से अपने घर नही गए और अपने चोरी हुए आभूषण को वापस पाने के लिये दिन रात एक कर दिए और उनकी जीवन भर की गाढ़ी कमाई को वापस पाने की लगन रंग लाइ झारखंड और मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से उनको उनके चोरी हुआ करीब एक करोड़ का सोना, चांदी, हिरे और मोती के जेवरात मध्यप्रदेश से बरामद हो गए, साथ मे मामले मे पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया है, मोतिउर रहमान की अगर माने तो 19 दिसंबर 2024 को वह अपनी डॉक्टर बेटी की शादी करने के लिये कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिये जय माता दी बस संख्या BR06PF3551 से रवाना हुए थे, रात करीबन 11 बजकर दस मिनट पर जब वह झारखंड धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत न्यू माँ तारा होटल पहुँचे तो वहाँ बस मे बैठे सभी यात्रियों को बस चालक और कंडक्टर द्वारा जोर करके खाना खाने के लिये बस से निचे उतरने को कहा गया, साथ मे यह भी कहा गया की सभी यात्री बस से निचे उतरें बस की सफाई की जायेगी, ऐसे मे मोतिउर रहमान और उनको बेटा भी बस से निचे उतर गए और जल्दबाजी मे खाना खाया और वापस बस मे आ गए, जब उन्होंने बस मे देखा तो उनकी सीट पर रखा आभूषनों से भरा ट्रॉली बैग चोरी हो चूका है, उन्होंने बैग को काफ़ी ढूंढा पर बैग उनको नही मिला, जब उन्होंने बस के बाहर खड़े कंडक्टर से बैग के बारे मे पूछा तो उसने साफ कह दिया की वह कुछ नही जानता, जिसके बाद मोतिउर रहमान ने बस को थाना ले जाने की जिद की पर बस चालक यह कहकर बस को भगाने लगा की बस मे सवार अन्य यात्रियों को समय पर मुजफ्फरपुर पहुँचाना है, जिसके बाद मोतिउर रहमान ने गोबिंदपुर थाना का नंबर जुगाड़ की थाना के अधिकारी से बात की और उनके साथ घटी पूरी घटना को उन्होंने थाना के अधिकारी को विस्तार से बताया, जिसके बाद थाना प्रभारी ने उनको आश्वासन दिया की वह अपनी बेटी की शादी करके वापस थाना आएँ उनकी शिकायत दर्ज की जायेगी और मामले मे जाँच होगी, मोतिउर रहमान अपनी बेटी की शादी करके गोबिंदपुर थाना आए थाना अधिकारी के कहे अनुसार उन्होंने थाने मे शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद मामले मे जाँच शुरू हुई करीब तीन महीने बाद गुप्तचरों की मदद से पुलिस को यह सुराग हाँथ लगी की चोरी का सोना मध्यप्रदेश पहुँच चूका है, जहाँ सोना गलाकर बेचने की तैयारी चल रही है, जिसके बाद गोबिंदपुर थाना प्रभारी रुस्तम खान ने मध्यप्रदेश पुलिस से सम्पर्क साधा और मध्यप्रदेश पहुंचकर मामले मे छानबीन शुरू की और 18 मार्च 2025 को झारखंड पुलिस मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मध्यप्रदेश मनावर जिला के खेरवा जागीर इलाके मे छापेमारी की और 35 वर्षीय अकरम खान को चोरी के आभूषण के साथ रंगे हाँथ दबोच लिया गया, फिलहाल झारखंड पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और यह दावा भी कर रही है की मामले मे और भी लोगों की गिरफ़्तारी हो सकती है.
NEWSANP के लिए धनबाद से अतीक रहमान की रिपोर्ट

