बिहार(BIHAR):बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है. राजधानी में हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं. जिससे पटना अब कोविड का डेंजर जोन बनकर उभर रहा है. एक बार फिर से पटना में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. जिससे कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 67 पहुंच गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इसमें लगभग आधे मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. पटना में स्थि NMCH नया हॉट स्पॉट बनकर सामने है. यहां अभी तक कई डॉक्टर के अलावा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को भी एक एमएमसीएच का एक कर्मी संक्रमित पाया गया है. वहीं पटना एम्स सहित अन्य बड़े अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

