रांची(RANCHI) : रामगढ़ में कोयला कारोबारी अनिल केसरी को गोली मार दी गयी। आज यानी रविवार को रात के अंधेरे कोयला कारोबारी अनिल केसरी को टारगेट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी..
मिली जानकारी के अनुसार कुछ गोलियां तो मिस फायर कर गयी, वहीं एक गोली अनिल के कमर के पास लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। फायरिंग के बाद आसपास से जुटे लोग लहूलुहान अनिल केसरी को होप हॉस्पिटल ले गये, जहां से बेहतर इलाज के लिये उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।मौका-ए-वारदात पर मौजूद कुछ लोगों के अनुसार अनिल केसरी ट्रांसपोर्ट नगर में अपने दफ्तर मछली मंडी के पास बैठे थे..
तभी नकाबपोश अपराधी ने उन पर गोलियां बरसा दी। वारदात की फैली खबर के बाद मौके पर अपनी टाम के साथ पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद ने तफ्तीश शुरू कर दी है। हमलावरों की शिनाख्त के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। थानेदार का कहना है कि जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे..
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट