धनबाद(DHANBAD): आज धनबाद कोयलांचल में अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. कहीं लड्डू बांटे जा रहे हैं तो कहीं राम लला की झांकी निकाली जा रही है.वही संध्या में मंदिरों में दीप जले.धनबाद के संकट मोचन हनुमान मंदिर में 11 सौ दीपक जलाए गए. देव सेना के समाजसेवी कुम्भनाथ सिंह विवेक गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के साथ मंदिर पहुंचे. जहाँ उन्होंने दीपक जलाए तथा आतिश बाजी कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ बड़े ही उत्साह के साथ मनाया..
इस बीच श्रद्धालुओं के बीच लड्डू भी बांटे गए. जय श्री राम के उद्घोष से रणधीर वर्मा चौक गूंजमान रहा.कुम्भनाथ सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष जब भव्य कार्यक्रम के माध्यम से अयोध्या में उनके मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तो यह समूचे राष्ट्र के लिए एक ऐसा गौरव था जो लगभग 500 वर्षों के पश्चात आया थां। यह हमारे सनातन की जीत थी। ऐसे में इस गौरव के पल को याद रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो गया है..
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट