झारखंड(JHARKHAND): झारखंड में महिलाओं के सम्मान के लिए मैया सम्मान योजना लागू किया गया है वही कैंसर से पीड़ित एक महिला जिसका आय प्रमाण पत्र और धनबाद सदर अंचल अधिकारी द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है और कहा जाता है कि जहां आपका नेहरा यानी माता-पिता रहते हैं वहां से बनवाइए जो महिला शादी शुदा होकर पिछले 30 साल 40 साल से अपने पति के साथ रह रहे आधार कार्ड में उसका पता धनबाद का है तो फिर आय प्रमाण पत्र कहां से बनेगा ,आखिर महिला जाए तो जाए कहा इसका जवाब कौन देगा..?
NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

