धनबाद(SINDRI):केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी चार मजदूर संहिता लागू करने के प्रयास के विरोध में सिंदरी में सिंदरी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सड़क पर लोगों ने उतर कर विरोध जताया।
सिंदरी संघर्ष मोर्चा के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि भारी वर्षा के बावजूद जेएमएम, सीपीएम, कांग्रेस, राजद, सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन तथा झारखंड श्रमिक संघ के नेता कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सिंदरी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और डाकघर को बंद कराया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी के कर्मचारी बंद के समर्थन में स्वतः हड़ताल कर बंद के साथ खड़े रहें। रोहड़ाबांध और गौशाला मोड में दो घंटे का सड़क जाम भी किया गया।
उन्होंने संघर्ष मोर्चा की ओर से बैंक कर्मी, बीमा कर्मी और डाकघर कर्मीयों को हड़ताल सफल बनाने तथा दो घंटे के सड़क जाम को सफल बनाने में आम आदमी के समर्थन पर आभार व्यक्त किया।
सड़क जाम का नेतृत्व सिंदरी संघर्ष मोर्चा के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, जेएमएम के नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, महानगर सचिव रामू मंडल, केंद्रीय कमिटी सदस्य मलय महतो, सीपीएम के सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद, राज नारायण तिवारी, कांग्रेस के रास बिहारी यादव, ललन ठाकुर, मनोज घोष, राजद के जिला उपाध्यक्ष सुरेश राउत, संजीव कुमार यादव, राजेश यादव, विजेंद्र यादव कर रहे थे।
बंद को सफल बनाने में जेएमएम के अशोक कुमार महतो, कांग्रेस के पूर्णेंदु सिंह, नारद कुमार, आनंद कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अख्तर अली, सुबोध पाण्डेय, ठेका मजदूर यूनियन के आनंद मंडल, डीवाईएफआई के सचिव मो शमीम, ठेका मजदूर प्रमोद सिंहा, शिबू राय, राम लाल महतो, जेएमएम के राजेश महतो, नाजू सिंह, विश्वजीत कुमार, शुभंकर मंडल, सतीश कर्मकार आदि लोग उपस्थित थे.
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

