नई दिल्ली(NEW DELHI):केंद्र सरकार ने JJD नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। अब उनके साथ हर समय सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की एक विशेष टीम तैनात रहेगी।
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर संभावित खतरे का संकेत दिया गया था।
Y+ सुरक्षा मिलने के बाद अब तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में CRPF के करीब 11 कमांडो तैनात रहेंगे, जो उनके आवागमन और निजी कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा घेरा बनाए रखेंगे।
राजनीतिक हलकों में इस फैसले को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। कुछ इसे सुरक्षा एजेंसियों की “सामान्य प्रक्रिया” बता रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक संदेश के रूप में देख रहे हैं। ऐसा उम्मीद जताई जा रही है कि तेज प्रताप बीजेपी नेताओं के करीब है और वे अपनी पार्टी को NDA फ़ोल्डर में शामिल कर सकते है…हालांकि अभी तक तेज ने खुलकर कुछ नहीं कहा है..लेकिन पटना एयरपोर्ट पर रवि किशन ने तेज को बीजेपी में आने का खुला ऑफर दिया था..
तेज प्रताप यादव ने कहा — “मेरी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद, लेकिन असली सुरक्षा जनता के प्यार से मिलती है।”
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

