धनबाद(DHANBAD): झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज धनबाद दौरे पर पहुँचीं केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री का धनबाद आगमन क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके नेतृत्व में श्रमिक हितों, रोजगार सृजन तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से झारखंड सहित धनबाद को विशेष लाभ मिलेगा।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे तथा औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भी केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

