नई दिल्ली(NEW DELHI): लगातार भारत विरोधी कदम उठा रहे डोनाल्ड ट्रंप को भारत ने अब कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है. भारत न सिर्फ ट्रंप को जवाब दे रहा है, बल्कि उन पर तंज भी कसा जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है.
अमित शाह ने फेसबुक और ट्विटर (X) पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी है कि उन्होंने अपना ईमेल एड्रेस बदल लिया है. लेकिन अमित शाह का यह बताने का अंदाज बेहद निराला है. अमित शाह ने लिखा है… हेलो एवरीवन, मैंने जोहो मेल पर स्विच कर लिया है. कृपया मेरे ईमेल एड्रेस में हुए बदलाव को नोट कर लें. मेरा नया ईमेल एड्रेस है
amitshah.bjp@zohomail.in, भविष्य में मुझसे संपर्क करने के लिए इस ईमेल आईडी का ही इस्तेमाल करें. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

