धनबाद(DHANBAD): 20 नवंबर को धनबाद में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार से यहां स्टार वार शुरू हो जायेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पर आज दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को झरिया व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. झरिया में शाह की सभा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जियलगीरा में होगी. यहां से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह बाघमारा में केंद्रीय गृह मंत्री की सभा बीटीएम हाइ स्कूल ग्राउंड मलकेरा (कतरास) में होगी. यहां से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो खड़े हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी आज धनबाद आयेंगे. चौहान सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के शहरपुरा मैदान में भाजपा प्रत्याशी तारा देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सिने स्टार सह राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती पूर्व भी मंगलवार को निरसा विस क्षेत्र के केलियासोल में भाजपा अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में सभा करेंगे..
स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को ले सुरक्षा की पुख्ता तैयारी
विधानसभा चुनाव को मंगलवार को धनबाद आ रहे स्टार प्रचारकों की सुरक्षा को लेकर धनबाद पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी वीआइपी मूवमेंट के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. गृहमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ जवान के अलावा धनबाद जिला बल के वरीय पुलिस अधिकारियों, सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है.
सुरक्षा घेरे में होगी इंट्री: कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर सिर्फ लिस्टेड लोगों को ही जाने दिया जायेगा, जबकि डी बॉक्स के अंदर जिनका पास जारी किया गया है, वे ही जा पायेंगे. सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये जा रहे हैं, काला कपड़ा पहनकर भी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जायेगा.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रोपोर्ट

