राँची(RANCHI): केंद्रीय आदिवासी मूलवासी सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में सीएम आवास कांके रांची में नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (चौथी बार बने) से शिष्टाचार मुलाक़ात किया. मुलाक़ात से पूर्व सीएम को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया. इस दौरान अजय तिर्की ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में सूबे में विकास की गंगा सदैव बहती रहेगी। मौके पर सिरका पंचायत के पूर्व मुखिया रामनाथ मुंडा, समाजसेवी एहसान अंसारी, सेराज खान, क़ासिद अंसारी असलम अंसारी, सलीम खान, एवं तजदार अंसारी मौजूद थे.
NEWSANP के लिए रांची से अर्जुन कुमार की रिपोर्ट