धनबाद(NIRSA): आसनसोल रेल डिविजन के डीआरएम के निर्देश पर, धनबाद जिले के कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा एक विशेष जाँच अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर जुर्माना भी लगाया गया।प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक और दो पर अभियान चलाकर ऐसे यात्रियों पर फाईन लगाया गया जो परिसर को गंदा कर रहे थे या जहाँ-तहाँ थूक रहे थे।बराकर रेल इंस्पेक्टर हवा सिंह ने बताया कि यह अभियान रेल अधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है और निरंतर जारी रहेगा।श्रीसिंह ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान बिना टिकट यात्रा न करें।स्टेशन परिसर को साफ और स्वच्छ रखें।कूड़ा केवल कूड़ेदान (डस्टबिन) में ही फेंके।यात्रा के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिश सामान दिखने पर तुरंत स्टेशन पर मौजूद रेल पुलिस को सूचना दें।उन्होंने यह भी कहा कि रेल पुलिस यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।यात्री मुन्ना यादव ने रेलवे की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह रेल प्रशासन की एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि परिसर को साफ-सुथरा रखना हम सभी यात्रियों की भी जिम्मेदारी है, ताकि यात्री स्वच्छ वातावरण में यात्रा कर सकें। जाहिर सी बात है कि रेल पुलिस का यह अभियान सफाई, सुरक्षा और टिकट नियमों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है आइए हम सब मिलकर संकल्प ले की यात्रा के दौरान स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने में अहम योगदान दे और एक जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय दे।
NEWSANP के लिए संतोष की रिपोर्ट

