निरसा(NIRSA): निरसा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुमारधुबी पुलिस ने सोमवार अहले सुबह कुमारधुबी चौक पर अवैध बालू लोड दो 16चक्का ट्रक संख्या WB 51C 4949, WB 65 D 9956 को पकड़कर थाने ले आई। बताया जाता कि दोनों ट्रक में दामोदर नदी से अवैध बालू लोड कर पश्चिम बंगाल के नदिया जिला भेजा जा रहा था। पुलिस कहना है कि दोनों ट्रकों में अवैध बालू लोड की गुप्त सूचना पर कार्यवाई की गई है।
अभी तक बालू की कागज़ात नही दिखाया गया। जिला खनन पदाधिकारी से बालू से सम्बंधित कागजों की जांच कराई जाएगी जिसके बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।
NEWSANP के लिए मनोज सिंह की रिपोर्ट

