धनबाद(NIRSA): धनबाद SSP के निर्देश पर 17 जनवरी 2026 की रात चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान निरसा अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुमारधुबी ओवरब्रिज के पास चिरकुंडा थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ब्राउन शुगर तस्कर को हथियार और नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
रात करीब 12:45 बजे पुलिस चेकिंग के दौरान होंडा एसपी मोटरसाइकिल (JH-10BY-8197) पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा किए जाने पर दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए, जिसमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अजहरूद्दीन अंसारी उर्फ शारूख (28 वर्ष), निवासी रहमतनगर शिवलिबाड़ी, चिरकुंडा बताया, जबकि उसका साथी बाबू खान उर्फ शमशेर खान फरार हो गया।
तलाशी के दौरान अजहरूद्दीन के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 1.40 ग्राम ब्राउन शुगर की छह पुड़िया और मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है।
इस संबंध में चिरकुंडा थाना कांड संख्या 21/2026 के तहत बीएनएस, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी।
NEWS ANP के निरसा से मनोज सिंह की रिपोर्ट

