पाकुड़(PAKUD): पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किस्मत लखनपुर गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने मकबुल शेख उर्फ शुकु की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
मृतक मकबुल शेख पत्थर कारोबार के साथ-साथ सूदखोरी का काम भी किया करता था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी निधि द्विवेदी ने एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक एसआईटी (विशेष जांच टीम) गठित की। एसआईटी की टीम ने सघन छापेमारी करते हुए झमाझम बारिश के बीच दो अपराधियों — ललन शेख उर्फ सादीरूल और दनारूल शेख — को गिरफ्तार कर लिया।
टीम ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार और पांच राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान मकबुल शेख और अभियुक्तों के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश के कारण अभियुक्तों ने मकबुल शेख की रात में गोली मारकर हत्या कर दी।
NEWSANP के लिए जयदेव कुमार की रिपोर्ट

