कतरास(KATRAS) : किड्स केयर में आज नूतन सत्र आरंभ को लेकर पूजन एवं हवन यज्ञ किया गया। पंडित शंकर पाठक ने पूरे विधि-विधान से हवन-यज्ञ कराया। पूजन में उपस्थित सभी बच्चों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने हवन-यज्ञ में भाग लेकर उपस्थित सभी बच्चों का स्वागत किया और नूतन सत्र में प्रवेश पर सभी को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के निदेशक प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने सभी बच्चों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और सभी से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।
NEWSANP के लिए कतरास से ब्यूरो रिपोर्ट