भारत के जवाबी हमलों के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान अब अपने सिविलियंस को ढाल बना रहा है। उसे अपने नागरिकों की जरा सी भी फिक्र नहीं है। पाकिस्तानी सेना कायरतापूर्ण तरीके से काम कर रही है। पहले आतंकवादियों से हमले करवाकर पाकिस्तान अपनी कायरता दिखाता था और अब सिविलियंस को ढाल बनाकर बच रहा है। इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान को उसकी आवाम की बिल्कुल भी नहीं पड़ी है। युद्ध के इस माहौल में भारत ने बॉर्डर एरिया से लगा अपना एयर स्पेस कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए बिल्कुल बंद कर दिया है। जबकी पाकिस्तान अभी भी अपने एयरस्पेस में कमर्शियल फ्लाइट्स को उड़ने दे रहा है और सिविलियंस को ढाल के रूप में यूज कर रहा है। भारतीय सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान का यह घिनौना चेहरा बेनकाब किया है।
नागरिक विमानों को ढाल बना रहा पाकिस्तान
भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाकर भारत पर ड्रोन अटैक किए। इस दौरान पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को एक्टिव रखा। सिंह ने एयर ट्रैफिक की फोटोज शेयर कर बताया कि 7 मई को देर शाम भी दमम से लाहौर के बीच कमर्शियल फ्लाइट देखी गई। पाकिस्तान को पता है कि भारत जवाबी कार्रवाई में निर्दोष लोगों को खतरे में नहीं डाल सकता, इसलिए वह अपना एयरस्पेस बंद नहीं कर रहा है।
भारतीय सेना ने दिखाया संयम
सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने तस्वीर दिखाते हुए कहा, ‘पाकिस्तान ने 7 और 8 मई को शाम 08:30 बजे एक असफल ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत का एयर डिफेंस सिस्टम तेज हो जाएगी। भारतीय वायु सेना ने अपनी प्रतिक्रिया में काफी संयम दिखाया, जिससे अंतरराष्ट्रीय नागरिक वाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।’
कराची और लाहौर के बीच जारी थीफ्लाइट्सnatia
विंग कमांडर ने कहा, ‘हमने जो स्क्रीनशॉट दिखाया है, उसमें पंजाब सेक्टर में उच्च वायु रक्षा चेतावनी की स्थिति के दौरान एप्लीकेशन फ्लाइट रडार 24 का डेटा दिखाया गया है। जैसा कि आपने देखा है, हमारे घोषित बंद के बाद भारत का हवाई क्षेत्र नागरिक हवाई यातायात के लिए पूरी तरह बंद है। दूसरी तरफ कराची और लाहौर के बीच हवाई मार्ग पर नागरिक विमान उड़ानें फिर भी जारी रही थीं। इस दौरान भारतीय वायु सेना ने संयम बरता है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

