रांची(RANCHI): कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी विजयेंद्र सरस्वती झारखंड में वैदिक स्कूल संचालित करने को तैयार हैं. कांची पीठ की ओर से झारखंड के धार्मिक न्यास बोर्ड को इससे संबंधित पत्र भेजा गया है. कांची पीठ झारखंड में अपनी संस्था के खर्च से दो वैदिक स्कूल चलाने के लिए तैयार है. झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड ने इसके लिए रांची और देवघर का चयन किया है.
न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कांची पीठ के शंकराचार्य से मुलाकात भी की थी. बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि उनके पास कोई वित्तीय अधिकार नहीं है. ऐसे में कांची पीठ वैदिक स्कूल को संचालित करे. कांची पीठ ने स्कूल के लिए दो से तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. न्यास बोर्ड ने रांची और देवघर में बंद पड़े संस्कृत विद्यालय को चिह्नित किया है. बोर्ड की ओर से सरकार से आग्रह किया जायेगा कि यह जमीन न्यास बोर्ड को लीज पर दी जाये, जिससे वैदिक स्कूल खुलने का रास्ता साफ हो सके.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट